अब यू-ट्यूब के विडियो करो डाउनलोड......

Jan 24, 2009

जी हाँ ...अब जो आप यू-ट्यूब पर जो आप देखते है ! उसे आप अपने पीसी पर सेव करके ऑफलाइन देख कर मज़ा
उठा सकते है ! हाँ बहुत ही आसन मैं बता रहा हूँ ! इसके लिए पहले आपको विडियो का यूआरएल कॉपी करना होगा फिर इस वेबसाइट पर जाकर पेस्ट करना होगा ! उसके बाद आपको दो तरह कि फाइल मिलेगी ! एक ऍफ़एलवी एक्सटेंसन वाला तथा दूसरा एमपी४ एक्सटेंसन बाली फाइल !आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक फाइल पर राइट क्लिक करके सेव टारगेट पर क्लिक करके उसे उपने किसी फोल्डर में सेव कर लीजिये ! और हाँ सेव करते समय फाइल के नाम में एक्सटेंसन जरूर लगाये ! एक बार सेव हो जाने के बाद जब आप उस पर डबल क्लिक करेगे तो आपको कुछ देर में विडियो मिल जाएगा ! अगर आप ऍफ़एलवी एक्सटेंसन वाली फाइल डाउनलोड करते है ! तो आपको प्ले कराने के लिए एक ऍफ़एलवी प्लेयर भी चाहिए होगा ! ये आपको इसी वेबसाइट पर मुफ्त में मिल जाएगा ! तो देर किस बात कि लग जायो ...और बतायो !

Jan 23, 2009

और अब "प्रश्नावली"




प्र०:१ आतंकवादी संगठन "अलकायदा" का प्रवक्ता कौन है?

उ०: Adam Gaddahn

प्र०2: जिब्बाम्बे का पुराना नाम क्या है?

उ०: दक्षिणी रोडेशिया

प्र०3: भारतीय खेल ' कबड्डी" को एशियाई खेलो में कब शामिल किया गया?

उ०: सन् १९९०

:४मन्गलग्रह पर जीवन का पता लगाने के किस अन्तरिक्ष यान को भेजा गया है?

उ०: फिनिक्स

:५ नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति का क्या नाम है?

उ०: राम वरन यादव

:६ JMM प्रमुख एवं वर्तमानमें झारखण्ड के मुख्यमंत्री शिबू शेरोन को अपने एक निजी सचिव की हत्या के आरोप में किस जेल में रखा गया था?

उ०: दुमका( झारखंड)===============================================================================और एक प्रश्न आपके लिए:
प्र०: फ़िल्म "जोधा अकबर" में अकबर की माँ का रोल किस अभिनेत्री ने निभाया था?
आप कमेन्ट के माध्यम से प्रश्न का उत्तर जरूर दे तथा अपनी राय जरूर लिखे जिससे कुछ और लिखने का हौसला बना बना रहे !

'शिलाजीत' क्या होता है ?

Jan 17, 2009

दोस्तों दिन गायब रहने के लिए मैं आपका क्षमापार्थी हूँ ! दरअसल जरूरी काम था , खैर कोई बात नही अब मैं हाज़िर हूँ प्रश्नोत्तरी लेकर

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रश्न:१ 'शिलाजीत' क्या होता है ?

उ० : गर्मियों के दिनों में पर्वत तथा दरारों में से एक तरल पदार्थ निकलता है , जिसे 'शिलाजीत' कहा जाता है !भारत में यह हिमालय पर्वत श्रंखला में पाया जाता है ! पहाडों में चट्टानों के बीच कुछ पेड़-पौधे जामे होते है !कालांतर में वे सूख जाते है!और जब कड़ी धुप निकलती है ! तो वो एक गीले पदार्थ के रूप में परिवर्तित हो जाते है ! यही पदार्थ 'शिलाजीत' कहलाता है ! ये चार प्रकार का होता है ! स्वर्ण, रजत, ताम्र, और लौह.! सबसे बढ़िया लौह शिलाजीत को माना जाता है ! यह एक रसायन होने के कारण, इसका उपयोग बिमारियों के उपचार में किया जाता है !

प्रश्न:२ आचार्य रजनीश किस नाम से लोकप्रिय है ?

उ०: ओशो

प्रश्न:३ फिलिस्तीनी संगठन 'हमास' का प्रमुख कौन है ?

उ० :खालिद मशाल इस्माइल हानिया

प्रश्न:४ नेहरू फुटबॉल कप जितने बाली भारतीय फूटबाल टीम का कप्तान कौन था?

उ० : वायचुंग भूटिया

प्रश्न:५ 'महाकाल' 'समुद' 'बूँद' और 'मानस के हंस' आदि उपन्यासों के लेखक कौन है ?

उ०: अमृत लाल नागर

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अब पिछले चिट्ठे में पूछे प्रश्न का उत्तर :

दुनिया का सबसे बड़ा एअरपोर्ट साउदी अरब का किंग खालिद इंटरनॅशनल एअरपोर्ट है !

अब आज का प्रश्न :

निम्न में से कौन सा यूरोपी देश के राष्ट्रीय ध्वज में दो सिरों वाले शिकारी पक्षी का चित्र है ?

१. बुल्गरिया २. अल्वानिया ३. हौलैंड

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;

प्रश्नोत्तरी

Jan 12, 2009

आज कि प्रश्नोत्तरी

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रश्न:१ अडोल्फ़ हिटलर का जन्म कहाँ हुआ था?

उ०: आस्ट्रिया

प्रश्न:२ ऐसा कौन सा देश है जिसका राष्ट्र-गान मात्र एक म्यूजिक है?

उ०: बहरीन

:३ दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कौन सा तथा कहाँ है?

उ०: फॉक्स थियेटर ,यूएसएप्रश्न

:४ आईस क्रीम को सबसे पहले किसने बनाया था ?

उ०:Gerald Tisyum

प्रश्न:५ युद्ध में हवाई जहाज का उपयोग सर्वप्रथम किस देश ने किया था?

उ०: इटली

प्रश्न:६ ताइवान का पुराना नाम क्या है?

उ० : फारमोसा

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अब पिछले चिट्ठे में पूछे प्रश्न कि बात :

खैर पिछले प्रश्न का उत्तर किसी ने नही दिया ,तो चलो हम बताये देते है

राकेश शर्मा अन्तरिक्ष जाते समय अपने साथ राजघाट कि मिट्टी ले गए थे !

अब आज का प्रश्न :दुनिया का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है ?:

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रश्नोत्तरी :

Jan 11, 2009

आज कि प्रश्नोत्तरी :
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ ईसाई धर्म में जिसे 'hyms' कहते है ,तो सिख धर्म में उसे किस नाम से जाना जाता है ?
उ०: शबद
प्र० :२ श्रीलंका में भारत में दिए जाने वाले 'भारतरत्न' सम्मान के बराबर श्रीलंका में कौन सा सम्मान दिया जाता
है ?
उ०: श्रीलंकाभिमन्य
प्र०:३ दिल्ली में मेट्रो रेल कारपोरेशन के मेनेजिंग डारेक्टर कौन है?
उ० : ई. श्रीधरन
प्र०:४ 'हवाला व्यापार ' क्या होता है?
उ० : विदेशी विनिमय (मुद्रा) के अवैध धंधे को 'हवाला व्यापार' के नाम से जाना जाता है
प्र०: राग 'मिया का मल्हार ' के रचियता किसे माना जाता है ?
उ०: तानसेन
प्र ६: 'एक्ट ऑफ़ लाइफ' किसकी आत्मकथा है?
उ०: अमरीश पुरी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
और अब बात पिछले प्रश्न की तो सभी लोगों के उत्तर ठीक थे !
अब आज का प्रश्न :
जैसे सुनीता विलियम्स अन्तरिक्ष में जाते समय अपने साथ भगवतगीता, गणेशजी की मूर्ति , समोसे और अपने पिता की हांथों लिखी चिट्ठी ले गई थी, उसी प्रकार एस्ट्रोनाट राकेश शर्मा अपने साथ क्या ले गए थे?:
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रश्नावली

Jan 10, 2009

दोस्तों कल आप सभी की प्रतिक्रियाएं पढ़कर बहुत बढ़िया लगा ! आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो , और भी बेहतर करने की कोसिस करूंगा !और अब आज की प्रश्नावली
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ रामायाण को तमिल में किस लेखक ने लिखा था?
उ०:कंबन
प्र०2 टी.एन.टी का पूरा नाम क्या है? और ये होता क्या है?
उ०: ट्राई-नाइट्रो-टालुइन (विस्फोटक)
प्र०3 :गरीबी को दूर करने के लिए भारत में गंभीर रूप किस योजना से प्रयास किए गए?
उ०:चौथी पंचबर्षी योजना से
प्र०४ :इंटरपोल का मुख्यालय किस देश में है?
उ० : फ्रांस
प्र०5 इंग्लिश चैनल कुल लम्बाई कितनी है?
उ०: ५६४ किमी
प्र०6 :विश्व का सबसे अधिक रबर उत्पादक देश कौन सा है?
उ०: मलेशिया
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
अब पिछले चिट्ठे में पूछे सबाल का उत्तर :
सबसे पहले भारतीयों की पहिचान के लिए 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल 'ग्रीकों' (ग्रीक देश के निवासी) ने किया था
और आज का
प्रश्न :इंग्लैंड देश का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रश्नावली

Jan 9, 2009

प्रश्नावली
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है ?
उ०: स्टारोव स्टेडियम , पेरागुए
:२ विश्व का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश कौन सा है ?
उ०: द. अफ्रीका
प्र०: ३ आस्ट्रेलिया की खोज किसने की थी?
उ०: जेम्स कुक
: ४ पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
उ० :मो. अलीजिन्ना
५ रेड क्रॉस की स्थापना किसने की थी?
उ०:जीन हेनरी दुरंट
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
और अब एक प्रश्न आपके लिए
प्र०: भारतीयों की पहिचान के 'हिंदू' शब्द किसने प्रयोग किया था ?
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

ख़ाकी वर्दी......

Jan 5, 2009

ख़ाकी शब्द फ़ारसी भाषा के ख़ाक शब्द से बना है जिसका मतलब है धूल या मिट्टी. इसके पीछे बड़ी रोचक कहानी है. सन 1846 में सर हैरी लम्सडैन ने फ़्रन्टियर सेवा की मदद के लिए पेशावर में एक गाइड दल बनाया. इनके लिए ढीले-ढाले कपड़े बनवाए गए जो मटमैले रंग के थे. जब 1857 में गदर हुआ तो बहुत सी ब्रिटिश रैजिमैंटों ने अपनी गर्मियों की सफ़ेद पोशाक को ख़ाकी रंग में रंग लिया. अब तक इस रंग के फ़ायदे समझ में आने लगे थे कि यह जल्दी गंदी नहीं होती इसलिए 1880 तक इस क्षेत्र में अधिकांश रैजिमैंटों ने अपनी पोशाकें ख़ाकी रंग में रंगवानी शुरू कर दीं. यहाँ तक कि 1899 में दक्षिण अफ़्रीका में हुई ऐंग्लो बोर लड़ाई में भी ब्रिटिश सेना ने ख़ाकी पोशाक अपनाई. उधर अमरीका में 1898 में हुई स्पेनी अमरीकी लड़ाई में अमरीकी सेना ने ख़ाकी वर्दी अपनाई और एक समय ऐसा आया जब दुनिया के कई देशों की सेना और पुलिस दल की वर्दी का रंग ख़ाकी हो गया.
*B.B.C.
apna blog