तब वे बंगाल की खाड़ी को अपनी घरेलु झील समझते थे

Feb 22, 2009


आज प्रश्नोत्तरी की जगह पर एक बढ़िया तथा रोचक जानकारी लाया हूँ ! उम्मीद है पसंद आएगी !
================
एक दौर था, जब चोल राजा बंगाल की खाड़ी को अपनी घरेलु झील समझते थे ! आसपास के पुरे इलाके पर उनका ही कब्ज़ा था ! आज बंगाल की खाड़ी का इलाका कई देशों में बँटा हुआ है !
संस्कृत में गंगा के डेल्टा को बंगा या वंगा के नाम से जाना जाता है, वहीं से बंगाल बना ! वैसे बंगाल की खाड़ी हिंद महासागर का उत्तर-पूर्वी हिस्सा है ! आकार में तिकोना है ! भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यामांर, और थाईलैंड की सीमाएं इसे छूती है ! गंगा, ब्रहमपुत्र, इरावती, महानदी, कृष्णा, और कावेरी नदी बंगाल की खाड़ी में ही गिरती है !
बंगाल की खाड़ी में सबसे ज्यादा चर्चित है, कुमारीकंदम और वैसाखेश्वारा मन्दिर ! लोगों का मानना ही की यह खाड़ी के बीचोंबीच समुद्र के अन्दर बना हुआ है ! आन्ध्र यूनिवर्सिटी के मैरिन आर्कियोलोजी सेंटर ने भी इसकी संभावना जताई है !
इसी बंगाल की खाड़ी में ईस्ट इंडिया कंपनी, फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना डेरा जमाया था !
सन १९७१ में भारतीय जंगी जहाज आईएनएस राजपूत ने बंगाल की खाड़ी में ही पाकिस्तानी खतरनाक गाजी पनडुब्बी को डुबोया था !
=====================

तब वे बंगाल की खाड़ी को अपनी घरेलु झील समझते थे

आज प्रश्नोत्तरी की जगह पर एक बढ़िया तथा रोचक जानकारी लाया हूँ ! उम्मीद है पसंद आएगी !
================
एक दौर था, जब चोल राजा बंगाल की खाड़ी को अपनी घरेलु झील समझते थे ! आसपास के पुरे इलाके पर उनका ही कब्ज़ा था ! आज बंगाल की खाड़ी का इलाका कई देशों में बँटा हुआ है !
संस्कृत में गंगा के डेल्टा को बंगा या वंगा के नाम से जाना जाता है, वहीं से बंगाल बना ! वैसे बंगाल की खाड़ी हिंद महासागर का उत्तर-पूर्वी हिस्सा है ! आकार में तिकोना है ! भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यामांर, और थाईलैंड की सीमाएं इसे छूती है ! गंगा, ब्रहमपुत्र, इरावती, महानदी, कृष्णा, और कावेरी नदी बंगाल की खाड़ी में ही गिरती है !
बंगाल की खाड़ी में सबसे ज्यादा चर्चित है, कुमारीकंदम और वैसाखेश्वारा मन्दिर ! लोगों का मानना ही की यह खाड़ी के बीचोंबीच समुद्र के अन्दर बना हुआ है ! आन्ध्र यूनिवर्सिटी के मैरिन आर्कियोलोजी सेंटर ने भी इसकी संभावना जताई है !
इसी बंगाल की खाड़ी में ईस्ट इंडिया कंपनी, फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना डेरा जमाया था !
सन १९७१ में भारतीय जंगी जहाज आईएनएस राजपूत ने बंगाल की खाड़ी में ही पाकिस्तानी खतरनाक गाजी पनडुब्बी को डुबोया था !
=====================

क्रायोजेनिक इंजन क्या होता है ?

Feb 21, 2009


प्रश्न१: माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार किसने किया था?
उ० : Marcian E Huff
प्रश्न2: पहला लैपटौप मार्केट में कब आया था?
उ०: सन् १९८१ इसबी में
प्रश्न3: लोकप्रिय संगीतकार ऐ. आर. रहमान का बचपन का क्या नाम है ?
उ०: ऐ. एस. दिलीप कुमार
प्रश्न४: कांग्रेस के लिए आम आदमी का स्लोगन किस नेता ने दिया था?
उ०: जयराम रमेश
प्रश्न5 फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' में लीड रोल किस अभिनेता ने किया था?
उ०: इमरान खान
प्रश्न ६: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक ९५२ रनों का रिकार्ड श्रीलंका ने किस स्टेडियम पर बनाया था?
उ०: आर. प्रेमदासा
प्रश्न ७: अक्सर किसी उपग्रह के प्रक्षेपण के समय एक शब्द अक्सर सुनने में आता है , 'क्रायोजेनिक इंजन' तो ये क्या होता है ?
उ०: बेहद कम ताप उत्पन्न करने का विज्ञान क्रायोजेनिक्स कहलाता है ! प्रायः ०डिग्री सेल्सियस से माइनस २५३ डिग्री सेल्सियस तापमान को क्रायोजेनिक कहते है !इसी तापमान का उपयोग करने वाली प्रक्रियायों और उपायों का क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है !
दरअसल, क्रायोजेनिक इंजन में अत्यन्त ठंडी बाष्पीकृत गैसों को इंधन और आक्सीकारक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है !
जीएसएलवी रॉकेट सिर्फ़ क्रायोजेनिक इंजन से ही प्रक्षेपित किया जा सकता है !
=====================================
अब पिछले चिट्ठे में पूछे गए सबाल का उत्तर :
सिंडिकेट बैंक के लोगो में कुत्ते का चित्र छपा है !
और अब आज का प्रश्न:
नेपाल का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
======================================

१महाभारत में युधिष्ठिर का खजांची कौन था?

Feb 20, 2009

प्रश्न:१महाभारत में युधिष्ठिर का खजांची कौन था?
उ०: नकुल
प्रश्न:२ हॉलीवुड में सबसे ज्यादा 'फैन मेल' किसको मिली है ?
उ०: मिक्की माउस
प्रश्न:३ नेपाल कि संसद को क्या कहते है ?
उ०: राष्ट्रीय पंचायत
प्रश्न:४ बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान कौन सा है ? तथा इसे किसने लिखा था?
उ०: 'आमार सोनार बांग्ला' ,रविंद्रनाथ नाथ टैगोर
प्रश्न५: बज़ट में SIN taxes शब्द आया था ? ये क्या होता है ?
उ०: अल्कोहल तथा सिगरेट पर लगने वाला टैक्स
================
अब एक प्रश्न आपके लिए :
भारत के किस बैंक के लोगो में कुत्ता का चित्र छपा है ?

================

एग्जाम एंग्जाइटी से कैसे बचे ....


एग्जाम एंग्जाइटी:

जैसे जैसे एग्जाम पास आते है, मन में घबराहट बढ़ती जाती है ! यह घबराहट अगर कम न हो तो एग्जाम प्रिपरेशन में बहुत बड़ी बाधा बन सकती है ! एग्जाम के संदर्भ में यह समझना जरूरी है कि एग्जाम कोई व्यक्तित्व या बौद्धिक क्षमता के बारे में निर्णय कराने वाली प्रोसेस नही होती है , यह आपकी तैयारी का प्रदर्शन है

वर्किंग विद एंग्जाइटी:

एंग्जाइटी कम करना बहुत जरूरी है वरना आपकी एकाग्रता, अंडरस्टेडिंग, पर असर पड़ेगा ! ज्यादातर एंग्जाइटी लचर प्रदर्शन से आती है ! इसलिए आप एग्जाम को मद्देनज़र रखते हुए अपनी काबिलियत को आँक लेते है , तो एंग्जाइटी दूर होने लगती है! कुछ दोस्तों को तो एंग्जाइटी के कारण उल्टी,सिरदर्द, कंपकपी जैसी प्रोब्लम्स भी हो जाती है ! इसके लिए बढ़िया काउंसलर कि मदद ले कर एंग्जाइटी दूर करनी चाहिए !

एग्जाम कि तैयारी करते समय ख़ुद पर विश्वास करने और शांत रहने कि बहुत आवश्यकता होती है ! लेकिन अगर आसपास आपसे भी ज्यादा चिंतित व्यक्ति है, तो आत्मविश्वास कम हो जाता है !इससे एंग्जाइटी और बढ़ जाती है ! इसलिए ऐसे दोस्तों/लोगों से बचना चाहिए !

कभी निगेटिव थिंकिंग मन में न लाये ! अपनी निराशा झलकाने वाले वाक्य ना बोले !================’जागरूक बनिए, चिंतित नही ===

आज बस इतना ही ……गुड लक…

॥=====================================

बोर्ड परीक्षाएं-3

Feb 19, 2009

आजकल देखा गया है कि बच्चों का एक जगह बैठकर पढ़ने के कुछ देर बाद मन उचट जाता है ! पढ़ाई में मन नही लगता है ! मेरे साथ भी कई बार ऐसा ही हुआ था ! अभी भी कई बार हो जाता है ! जैसा कि पता है, पढ़ाई के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है ! एकाग्रता बनाए रखने के लिए मेरे गुरूजी ने कुछ टिप्स बताये थे ,जो मुझे आज भी याद है ,और उनसे मुझे काफी फायदा भी मिला ! वे ही कुछ टिप्स मैं आज बता रहा हूँ !

=======

१। पढ़ाई के लिए कभी भी ड्राईंग रूम, बेड रूम का चयन नही करना चाहिए !

२। घर के जिस कोने में शान्ति हो,ताजी हवा हो, अगर पेड़-पौधे हो तो सोने पे सुहागा, उसी को चुनना चाहिए !

३।कई लोग सोचते है कि टी।वी। देखते , या म्यूजिक सुनते हुए बढ़िया पढ़ाई हो सकती है, तो ऐसी जगह मन को बहलाने के लिए तो ठीक है, ऐसी जगहों पर आप एकाग्र बिल्कुल नही हो सकते है !

३। बड़े कमरे कि अपेक्षा, छोटा कमरा बेहतर रहेगा !

४। जो कमरा आपके मन के ज्यादा करीब हो , वह भी एक अच्छा चुनाव साबित हो सकता है ! बशर्ते वो टीवी वाला कमरा ना हो

!=======

तो आज बस इतना ही ! बाय …।टेक केयर एंड गुडलक

======






बोर्ड परीक्षाये

Feb 18, 2009

जैसा की पिछली पोस्ट में तैयारी के बारे में बात रहे थे ! उसी को आगे बढाते हुए आज कुछ और टिप्स बता रहा हूँ !
======================
कोर्स मेटेरियल को कई हिस्सों में बांटकर तैयारी करे :-
एक ही विषय से संबधित बहुत सारे नोट्स इकट्ठे हो जाते है ! उनकी संख्या देखकर ही दिल घबराने लगता है कि इतना कसे याद कर पाएंगे !इसका सरल उपाय यही है कि सारे कोर्स मेटेरियल को क्लास नोट्स, रीडिंग नोट्स, मोस्ट इम्पोर्टेंट, वगैरह कि केटेगरी में बंकर तैयारी कर सकते है !
हाँ एक बात और रिविजन बहुत जरूरी है ,इससे आपको अपनी तैयारी कि स्थिति का पता चलता रहता है !
दोस्तों, एक बात और आती है कि तैयारी किससे की जाए, जैसे कि क्लास नोट्स, गेस पेपर्स! तो मेरा मानना है कि केवल क्लास नोट्स, और कोर्स बुक्स से अच्छी तैयारी हो जायेगी ! हाँ पिछली कुछ सालों के अनसोल्व्ड पेपर्स जरूर सोल्व्ड करते रहे !
अगर किसी भी टोपिक पर कोई भी कन्फ्यूजन है तो टीचर से मदद लेने में कतई ना हिचके !
========*********============***********============*********==========**********=========
तो आज बस इतना ही अगली पोस्ट का इंतज़ार कीजिए !
गुड लक

Feb 17, 2009

दोस्तों नमस्कार, मैं आज अपने पहले पोस्ट में बोर्ड परीक्षायों के बारे में कुछ टिप्स लाया हूँ ! जिससे कि परीक्षायों में पहली बार बैठने वाले भाईयों को कुछ मदद मिले ! कोई भी समस्या तथा प्रश्न के लिए कमेन्ट के जरिये जरूर बताये !पता होगा कि उत्तरीय राज्यों में बोर्ड परीक्षायों का समय निकट है ! इसलिए अब शार्प तैयारी कि बारी है तो आईये आज तैयारी कि ही बात करते है !=================###########==============
तय करे अपना टारगेट : यदि बोर्ड परीक्षायों में कुछ कर दिखाने का मन है तो अपने टारगेट के बारे में क्लियरमाईंड रखे ! आपको कितने परसेंटेज चाहिए, कौन सी पोजीशन चाहिए, कम से कम किसके बराबर आना है, ऐसे टारगेट तय कर लेने से आपको उसी के अनुसार तैयारी करने में मदद मिलेगी !सफलता कि कुंजी (परिश्रम ): १। मन लगाकर हर विषय पढ़े ! पढ़ाई को कभी हौबा न समझें ! तबियत ख़राब न हो जाए ,इसलिए समय पर पौष्टिक भोजन ले !२। एक बार में एक ही विषय पढ़े ! हर विषय के लिए दिन बाँट ले ! फिजिक्स तथा मैथ्स के न्यूमेरिकल्स करते रहे ! ख़ुद को फ्रेश रखने के लिए टीवी देखे लेकिन लिमिट में !३। लिख लिख के उत्तर देने कि प्रक्टिस करना बहुत जरूरी है !जो लेशन पहले से याद है , उसे अच्छी तरह से याद करना चाहिए ! क्योकि जो चीज छूट गई है ,उसे बाद में पढ़ने से कन्फ्यूजन हो सकते है !४. जो उत्तर ज्यादा नम्बर का आता है उसे ज्यादा ध्यान से तैयार करे ! देर रात तक ना पढ़े , सुबह जल्दी उठने कि आदत डाले !५. हर ४५ मिनट कि पढ़ाई के बाद ५ या १० मिनट का ब्रेक ले !६. परीक्षायों में बढ़िया सफलता के लिए जुझारू होना बहुत जरूरी है !तो दोस्तों मन से तैयारी करते रहिये तथा मेरी अगली पोस्ट का इंतज़ार करिए !



================#################==================== ……….. गुड लक………..

Feb 13, 2009

=============प्रश्नावली =====================
प्रश्न:१ वर्तमान में योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है?
उ०: मनमोहन सिंह
प्रश्न २: लोधी वंश का संस्थापक कौन था?
उ०: बहलोल लोधी
प्रश्न ३: बीबी का मकबरा कहाँ पर है ?
उ० : औरंगाबाद
प्रश्न:४ बहुचर्चित फ़िल्म 'Slumdog Millionaire' में मुख्य अभिनेत्री का किरदार किसने निभाया है?
उ०: फ़्रीडा पिंटो
प्रश्न०5 किस नेता को उनके प्रशंसक 'नामो' नाम से पुकारते है ?
उ० : नरेन्द्र मोदी
प्रश्न०: कुछ दिनों से चर्चित शब्द 'नरेगा' से क्या अभिप्राय है ?
उ०: नरेगा National Rural Employment Gurantee Act. का संक्षिप्त रूप है ! राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया एक्ट है !जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदो को गारंटी के साथ कम से कम १ साल में १०० दिन का काम देने का प्रावधान है ! इसके बारे में ज्यादा जानकारी इसकी वेबसाइट पर मिल जायेगी !

==================##############======================

'दलाई लामा' का वास्तविक नाम क्या है ?

Feb 12, 2009

============================

प्र.१: किस संविधान संशोधन को 'मिनी काँन्स्टीट्यूशन' कहते है ?

उ०: ४२वे

प्र०२: भारत विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कौन था?

उ०: जे.बी.कृपलानी

प्र०३:तिब्बतियों के सर्वोच्च आध्यत्मिक गुरु 'दलाई लामा' कहलाता है ! वर्तमान में 'दलाई लामा' का वास्तविक नाम क्या है ?

उ०: तेनजिन ग्यात्सो

प्र०४: 'टोफेल' क्या है ?

उ०: अमेरिका में एमबीए, बीए की पढाई करने का सपना संजोने वाले छात्रो के लिए एक टेस्ट लिया जाता है ! इसी टेस्ट को 'टोफेल' कहते है ! इस टेस्ट का मुख्य उद्देश्य छात्रों की अंग्रेजी भाषा में योग्यता का आंकलन करना होता है ! 'टोफेल' के बारे में ज्यादा जानकारी http://www.ets.org/ पर मिल जायेगी !
प्र५:मायावती का जन्मस्थान कहाँ है ?

उ० : गाँव-बादलपुर, जिला गाजियाबाद

===================================

apna blog