सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Jul 17, 2009

प्रश्न १ ऐग्रोस्टोलाँजी किससे सम्बन्धित है?
उ० घासों की खेती से
प्रश्न २ रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार, रेमन मैग्सेसे के नाम से दिया जाता है,वह
कहाँ के राष्ट्रपति थे?
उ० फिलीपीन्स
प्रश्न ३ हीरे की चमक का मुख्य कारण क्या है?
उ० पूर्ण परावर्तन
प्रश्न ४ "सेन्टर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग" संस्थान कहाँ स्थित है?
उ० पुणे,महाराष्ट्र
प्रश्न ५ जंग लगने से लोहे का भार घटेगा या बढ़ेगा?
उ० बढ़ जायेगा
प्रश्न ६ बैकोनर अंतरिक्ष अड्डा (काँस्मोड्रोम)कहाँ स्थित है?
उ० कजाकिस्तान
प्रश्न ७ हीरे का एक कैरट कितने मिलीग्राम के बराबर होता है?
उ० २०० मिलीग्राम
प्रश्न ८ इण्टरपोल का पूरा नाम क्या है?

उ० इण्टरनेशनल क्रिमिनल पुलिस आन्र्गेनैजेशन

-------------------------------

और अब एक प्रश्न आपके लिए :

प्रश्न नेपाल की नवनिर्वाचित सरकार मे विदेशमंत्री किसे नियुक्त किया था?

तथा अब पिछले चिट्ठे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर :

प० मिदनापुर

-------------------------------

आर्थोसिस क्या होता है?

Jul 4, 2009

प्रश्न १ आर्थोसिस क्या होता है?

उ० एक उपकरण जो अंग को सीधा रखकर शारीरिक विकृति को या तो रोकता है या ठीक करता है
प्रश्न २ आस्कर विजेता ए.आर.रहमान की जीवनी द म्युजिकल स्टार्म को किसने लिखा है?
उ० कामिनी मथाई
प्रश्न ३ एक बार कोई म्युजिक सुनकर कभी न भूलने वाले उस व्यक्ति का नाम बताइये,जो ह्यूमन आइपाँड नाम से मशहूर है?
उ० डेविड पाराविसनी
प्रश्न ४ टाटा समूह ने दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो बनाने के देश के प्रमुख शहरों मे सस्ते घर बनाने की योजना बनायी है,इस योजना को क्या नाम दिया गया है?
उ० शुभ गृह (मात्र ३.९१ लाख मे रसोई सहित एक कमरा)
प्रश्न 5 अभी हाल मे ही(25 जून) पॉप संगीत के बेताज बादशाह माइकल जैक्शन का निधन हो गया,उनका जन्म कब हुया था? तथा पहली बार पेशेवर गाना कब गाया?

उ० जन्म:-२० अगस्त १९५८ (गैरी इंडियाना); पहली बार "जैक्शन फाइव" ग्रुप के साथ अगस्त १९६२(मात्र ११
साल की आयु) मे गाना गाया

प्रश्न 6 केमिस्ट्री की आवर्त सारणी मे जल्द ही एक नये तत्व के जुडने की संभावना है,इस अति भारी 112 वें तत्व का तात्कालिक नाम क्या है?

ऊ० उनुंबी
=====

और अब पिछले चिट्ठे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर :

भारत सरकार ने स्मार्ट कार्ड परियोजना को सुचारू ढग से चलाने के लिये नंदन नीलेकणी (इनफोसिस के पूर्व सीईओ) को नियुक्त किया गया है

और अब आज का प्रश्न :

अभी हाल मे ही माओवादियों के खिलाफ सुरछा बलों द्वारा लालगढ़ मे आपरेशन चलाया गया,लालगढ़ प०बंगाल के जिले मे है?

===

ये प्रस्तुति कैसी लग रही है , इसमे क्या सुधार की जरूरत है , जरूर बताईये


महिंन्द्रा सत्यम का नया सीईओ किसे बनाया गया है?

Jul 2, 2009

प्रश्न महिंन्द्रा सत्यम का नया सीईओ किसे बनाया गया है?
उ० सीपी गुरनानी
प्रश्न फिल्म "अग्निपंथ" के रीमेक मे कौन सा अभिनेता मुख्य भूमिका मे है?
उ० अभिषेक बच्चन
प्रश्न बाबरी विध्वंस मामले की जाँच के लिये गठित लिब्राहन आयोग के प्रमुख का पूरा नाम क्या है?
उ० मनमोहन सिंह लिब्राहन
प्रश्न मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल किसे चुना गया है?

उ० रामेश्वर ठाकुर
प्रश्न जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई के फिल्म एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का क्या नाम है,जोकि मुंबई मे है
उ० विसिलिंग वुड्स फिल्म एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
प्रश्न नेपाल के एक मात्र इंटरनेशनल हवाई अड्डे का क्या नाम है?
उ० त्रिभुवन इंटरनेशनल एअरपोर्ट
प्रश्न मुंबई एटीएस(एंटी टेररिस्ट स्क्वाँड) का नया चीफ किसे बनाया गया है?
उ० केपी रघुवंशी
प्रश्न वर्तमान(1 जुलाई) मे बैंक रेट तथा रेपो रेट क्या है?
उ० बैंक रेट- 6.0% ,रेपो रेट- 4.75%
प्रश्न किन दो भारतीय मूल के अमेरिकी को अमेरिका के "25 Top Gun CEOs" मे शामिल किया गया है?
उ० इंदिन्द्रा नूई(पेपिस्को) तथा शांतनु नारायन (एडोव सिस्टम)

========
और अब एक प्रश्न आपके लिए :
प्रश्न :प्रश्न ६ भारत सरकार ने स्मार्ट कार्ड परियोजना को सुचारू ढंग से चलाने के लिये किस प्रतिष्ठित आईटी प्रोफेशनल को नियुक्त किया गया है?
========




apna blog