गाँव की कुछ मनोहर तस्वीरें

Nov 26, 2009

टिपण्णी: ये तस्वीरें गूगल से सर्च की हुई है | तथा ज्यादातर इस साईट से ली गयी है |

Posted via email from techtouch's posterous

अपनी हैण्डराईटिंग का फॉण्ट बनाएं ....(यानि कंप्यूटर पर भी अपनी हैण्डराईटिंग में लिखें)


कल्पना कीजिये की कंप्यूटर से निकला प्रिंट-आउट या दोस्त को भेजी गयी मेल या फिर किसी बर्थडे कार्ड पर आपका अपना हैण्डराईटिंग में हो तो कैसा रहेगा | यानि डिजिटल रहते हुए आप अपने हैण्डराईटिंग का पूरा मज़ा ले सकते है | तथा ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी उत्तम है | पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके  हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो |
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जोकि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जोकि आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इन्स्टाल करके अपनी  हैण्डराईटिंग में लिख सकते है |
आईये अब बात करते है की इसके लिए आपको करना क्या होगा | ये सब बहुत ही सरल है | इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना चाहिए (अगर न हो तो किसी दोस्त या साईबर कैफे में यूज कर सकते है ) | सबसे पहले आपको इस साईट पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा | जिसे आप यहाँ क्लिक  करके डाउनलोड कर सकते है | आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा | फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश इस पेज पर दिए गए है | इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप इस पेज पर जाकर कर सकते है | इस पेज  पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है |
 
तो हैं न कमाल की सेवा........
 


<tag:font,software download,tech tricks>

<Label:font,software download,tech tricks>

 

Posted via email from techtouch's posterous

apna blog