
प्रश्न: 2 पहला विंटर ओलम्पिक गेम कहाँ खेला गया था ?
उ०: सन १९०१ में स्वीडन मे, आयोजक- विक्टर मुस्ताक
प्रश्न:3 आपरेशन “मेघदूत” कब चलाया गया था?
उ०: यह आपरेशन भारतीय सेना द्वारा तब शुरू किया गया था, जब कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना ने कब्ज़ा कर लिया था
यह १३ अप्रेल १९८४ में चलाया गया था
प्रश्न:4 किस क्रिकेटर को अभी जल्द ही आईपीएल खेलने पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
उ०: रविंदर जडेजा
प्रश्न5 देश का पहला पूर्णतः विद्युतीकरण हो चुका है?
उ०: पलाक्कड, केरल
प्रश्न:6 “न्यूजवीक” पत्रिका का संपादक कौन है ?
उ०: फरीद जकारिया
प्रश्न:7 कौन सा लेखक इन दिनों अपनी रचना “द्रौपदी” के कारण विवादों में घिरा हुआ है ?
उ० तेलगू लेखक वाई.लक्ष्मीप्रसाद
प्रश्न:8 दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश कौन सा है ?
उ०: राल्फ
अब एक प्रश्न आपके लिए :
»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»
प्रश्न: अभी हाल में ही एक भारतीय कंपनी ने एक टैबलेट पीसी लॉन्च किया है, जोकि एप्पल आईपेड को पीछे छोडने का दावा कर रही है ?उस कम्पनी तथा “टैबलेट पीसी” का नाम क्या है ?
»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»