सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: (करंट अफेयर्स) साथ एक सवाल आपके लिए भी

Feb 25, 2010

प्रश्न: १ अभी हाल में ही सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय विश्व क्रिकेट का पहला “दोहरा शतक” लगाया है, वह कौन से स्टेडियम पर तथा कितनी गेंदों पर लगाया है ?


उ० ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, १४७ गेंदों पर


प्रश्न: 2 पहला विंटर ओलम्पिक गेम कहाँ खेला गया था ?


उ०: सन १९०१ में स्वीडन मे, आयोजक- विक्टर मुस्ताक

प्रश्न:3 आपरेशन “मेघदूत” कब चलाया गया था?

उ०: यह आपरेशन भारतीय सेना द्वारा तब शुरू किया गया था, जब कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना ने कब्ज़ा कर लिया था
यह १३ अप्रेल १९८४ में चलाया गया था

प्रश्न:4 किस क्रिकेटर को अभी जल्द ही आईपीएल खेलने पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है ?

उ०: रविंदर जडेजा

प्रश्न5 देश का पहला पूर्णतः विद्युतीकरण हो चुका है?

उ०: पलाक्कड, केरल

प्रश्न:6 “न्यूजवीक” पत्रिका का संपादक कौन है ?

उ०: फरीद जकारिया

प्रश्न:7 कौन सा लेखक इन दिनों अपनी रचना “द्रौपदी” के कारण विवादों में घिरा हुआ है ?

उ० तेलगू लेखक वाई.लक्ष्मीप्रसाद

प्रश्न:8 दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश कौन सा है ?

उ०: राल्फ

अब एक प्रश्न आपके लिए :

»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»
प्रश्न: अभी हाल में ही एक भारतीय कंपनी ने एक टैबलेट पीसी लॉन्च किया है, जोकि एप्पल आईपेड को पीछे छोडने का दावा कर रही है ?उस कम्पनी तथा “टैबलेट पीसी” का नाम क्या है ?
»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»

सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कुछ इ-बुक्स/मेगजींस फ्री डाउनलोड (सबसे लोकप्रिय इ-बुक्स)

Feb 23, 2010

मैं पिछले कुछ दिनों से सामान्य ज्ञान की श्रंखला ला रहा हूँ |
आज मैं यहाँ कुछ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित इ-पुस्तकें लाया हूँ ,
जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड करके ऑफलाइन पढ़ सकते है |
ये किताबें आपकी प्रतियोगितों की तैयारी के लिए बहुत ही उपयोगी
साबित हो सकती है |

१. जीकेपीडिया (GK Pedia Jan 2010)


















डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

२. प्रतियोगिता दर्पण दिसम्बर २००९ 



















डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

३.  प्रतियोगिता दर्पण नबम्बर २००९ 































डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें | 


४. इंडिया इयरबुक २०१० (जिप मात्र  ४एमबी)




































डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

५.  Encyclopedia of India - 4 Volumes

और अंत में एक टोरेंट फाइल, जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको टोरेंट
क्लाईंट जैसे (यू-टोरेंट, बिट-टोरेंट) की जरूरत होगी |
इस जिप फोल्डर के अन्दर ४ Volumes है |
    * Encyclopedia of India vol.1 - A-D.pdf 12.94 MB
    * Encyclopedia of India vol.2 - E-J.pdf 10.92 MB
    * Encyclopedia of India vol.3 - K-R.pdf 14.9 MB
    * Encyclopedia of India vol.4 - S-Z.pdf 9.87 MB































इस टोरेंट फाइल का लिंक यहाँ है | 

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : (रोचक) साथ ही आपकी राय भी ...

Feb 20, 2010

प्रश्न: १ नेपाल सेना प्रमुख कौन है ?

उ०: छत्रमान सिंह गुरंग

प्रश्न: २ मुम्बई के बरली नाका में कौन सी रेजिडेंसीयल बिल्डिंग है, जो भारत की सबसे ऊँची बिल्डिंग है ?

उ०: पैलेस रायल

प्रश्न:३ दुनिया का पहला इस्लामिक सर्च इंजन कौन सा है ?

उ० इमहलाल डाट काम (www.imhalal.com)

प्रश्न: ४  उस मिसाइल का नाम जो एटमी हथियार ले जाने में समर्थ है, तथा ३५० किमी तक मार कर सकती है ?

उ० धनुष

प्रश्न:५ रूस को भारत में किस जगह परमाणु बिजलीघर बनाने के लिए हरी झंडी मिल गयी है ?

उ० हरिपुरा, पं० बंगाल

प्रश्न:६ उडीसा तथा तमिलनाडू में "होली" को किस नाम से जाना जाता है ?

उ० उडीसा में "डोलजत्रा" तथा तमिलनाडु में "कामदहनम", "मदनोत्सव" नाम से जाना जाता है |

============
अब आपकी राय :
 
 आपके अनुसार निम्न नेतायों में से कौन सा सबसे ज्यादा "अबसरवादी", "तिकणमबाज", एवं "विश्वासघाती" है? अगर इनमे ना हो तो आप अलग से लिख सकते है |
 
१. अमर सिंह
२.रामविलास पासवान
३.सिबू शेरोन
४. लालू प्रसाद यादव
 
===========








 

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (करंट अफेयर्स)....

Feb 19, 2010

प्रश्न :१ बालीवुड अभिनेता आमिर खान को सरकार द्वारा गठित किस समिति के लिए चुना गया था ? जिससे कि बाद में (17.02.2010) को इस्तीफा दे दिया
उ० कापीराईट अधिनियम में प्रस्तावित संसोधन के लिए गठित “कापीराईट पैनल” के लिए
प्रश्न: २ अभी हाल ही में किस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया गया है ?

उ० क्रिकेट
प्रश्न :३ किस नए देश ने क्रिकेट ट्वेंटी-२० वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है ?
उ० अफगानिस्तान
प्रश्न: ४ “एनआईए”(राष्ट्रीय जांच एजेंसी) का नया प्रमुख किसे बनाया गया है ?
उ० : शरत चंद्र सिन्हा
प्रश्न: ५ उस मशीन का क्या नाम है , जो वायु से नमीं को खींचकर उसे शुद्ध जल में परिवर्तित कर देता है ?
उ० : एटमास्फेरिक वाटर जेनरेटर
प्रश्न: ६ पं० बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु कुल कितने वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे थे ?
उ० २३ वर्ष
प्रश्न: ७ उ० प्र० की मुख्यमंत्री मायावती ने अभी जल्द में ही अपने द्वारा बनवाई गयी मुर्तियों तथा स्मारकों की रक्षा करने के एक नए पुलिस फ़ोर्स का गठन किया है उसे क्या नाम दिया गया है ?
उ० : स्टेट स्पेशल ज़ोन सिक्युरिटी फ़ोर्स
प्रश्न :८ सूर्यग्रहण के समय बनने वाले “वलयाकार” आग के छल्ले को क्या कहते है ?
उ० : वैली वीड्स
प्रश्न: ९ हाल ही में चीनी हैकरों द्वारा भारत की गोपनीय सूचनाएं चुराने का प्रयास किया गया था, इसके लिए उन्होंने किस “कम्प्यूटर वायरस” का इस्तेमाल किया था ?
उ० : “ट्रोजेन”
प्रश्न:१० महाराष्ट्र के नए राज्यपाल कौन है ?
उ०: के० एस० नारायणन



===============================================
एक प्रश्न आपके लिए ...(असल में इसका उत्तर मुझे भी नहीं पता है )
प्रश्न: अर्जुन ने भगवान शंकर के किस अवतार के साथ युद्ध किया था ?
हाँ थोड़ी हिंट तो पता है , नाम तीन अक्षर का है
apna blog