नोयडा .....

Dec 28, 2008


नोएडा का पूरा नाम है न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी. इसकी स्थापना 19 अप्रैल 1976 को संजय गांधी ने की थी. पहले यह बुलंदशहर ज़िले में पड़ता था. फिर उसे ग़ाज़ियाबाद में शामिल किया गया. जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने उसे अलग ज़िला घोषित कर दिया. फिर मुलायम सिंह सरकार ने उसे ग़ाज़ियाबाद में शामिल कर दिया. लेकिन अब वह गौतम बुद्ध नगर नाम से अलग ज़िला है. नोएडा में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं, शॉपिंग मॉल हैं, कार बनाने वाली कई कंपनियों की इकाइयाँ हैं, फ़िल्म सिटी है, प्रमुख समाचार टेलीविज़न चैनलों के कार्यालय हैं, कई बड़े अस्पताल हैं, उच्च शैक्षणिक संस्थाएं हैं और बहुत कुछ है.

8 comments:

संगीता पुरी said...

जानकारी के लिए धन्‍यवाद।

RC Mishra said...

कृपया सुधार लें, ’अथॉरिटी’नही ’एरिया’ है।

दिनेशराय द्विवेदी said...

धन्यवाद हमें तो नोएडा कोई संक्षिप्त नाम है, यह भी नहीं पता था।

Gyan Darpan said...

अच्छी जानकारी के शुक्रिया !

Alpana Verma said...

जानकारी के लिए धन्‍यवाद।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

Blogger RC Mishra said... कृपया सुधार लें, ’अथॉरिटी’नही ’एरिया’ है। December 28, 2008 6:59 PM. भाई यह अथॉरिटी ही है, न की एरिया. कृपया वेबसाइट देखें http://noidaauthorityonline.com/

Rahul Rathore said...

ठीक है, काजल जी ने ही बता दिया की 'एरिया' नही 'अथॉरिटी' ही है! वैसे मैंने भी जहाँ पढ़ा है , अथॉरिटी ही पढ़ा है ,कोई भी हिन्दी दैनिक देखो तो रोज़ ही कोई ना कोई इसका टेंडर निकलता है ,उस पर इसकी फुल फॉर्म लिखी होती है ! खैर समर्थन के लिए धन्यवाद

Rahul Rathore said...

@RC Mishra जी,

मैं गलत था| यह बात बाद में समझ पायी | क्षमा चाहता हूँ |

’अथॉरिटी’ एक संस्था के लिए |
’एरिया’ शहर, जगह के लिए, जिसका मैंने जिक्र किया है |

apna blog