नव वर्ष मंगलमय हो .....

Dec 30, 2008

दोस्तों २००८ विदाई लेने को तैयार है ! २००९ इंतजार में खड़ा है ! तो आईये कुछ ऐसे सूत्रों की चर्चा की जाए तथा उन्हें निभाने की भी कोसिस की जाए ,जिनसे हमारा आने वाला साल तथा जिंदगी को सफल तथा सार्थक बनाने में कुछ मदद मिले :१. रिलेशनशिप कभी ख़त्म नही होती है ! उनके रूप जरूर बदल जाते है !२. लोग उन्ही के साथ काम करना चाहते है ,जिनके साथ उनके पहले से ही सम्बन्ध होते है ! इसलिए नेटवर्किंग बहुत जरूरी है ! लोगों से मिलते-जुलते रहिये ~३. डर और आलस सफलता के सबसे बड़े दुश्मन है !४. ये हमेशा याद रखो कि,'भगवान मुझसे प्यार करते है '५.तनाव उन्हें रहता है, जिन्हें थोडी सी भी फुरशत रहती है, बिजी रहना तनाव भगाने का सर्वोत्तम तरीका है !वैसे भी छोटी-मोटी बातों कि परबाह नही करनी चाहिए !६. पैसा कितना भी हो पूरा खर्च नही करना चाहिए ,क्योंकि अगर आप पैसे को बचायेगे तो पैसा आपको बचायेगा ~७.याद रखिये कि ईश्वर तुम्हे हर समय सुन रहा है, इसलिए ख़ुद से बातें करते समय ईमानदार रहिये !८. हर चीज को बहुत गंभीर तरीके नही लेना चाहिए !थोडी बहुत मजाक की समझ भी विकिसित करे !९. हमारी हर गलती के लिए म्रत्युदंड नही मिलता! लेकिन अगर हम उनसे यदि सबक ना ले तो दोहरा जरूर सकते है !१०.हमे दूसरों को यह सिखाना जरूरी है कि वे हमारे साथ कैसा व्यवहार करे ! अपने स्व का अहसास इतना रखे कि वह स्वार्थी ना हो, लेकिन अपनी गरिमा बनी रही !!
इसी के साथ आप सभी को नववर्ष ही हार्दिक शुभकामनाये !!

1 comments:

निर्मला कपिला said...

सुझाव के लिये धन्यवाद आपको भीनववर्ष की मंगलकामनायें

apna blog