प्रश्नोत्तरी :

Jan 11, 2009

आज कि प्रश्नोत्तरी :
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ ईसाई धर्म में जिसे 'hyms' कहते है ,तो सिख धर्म में उसे किस नाम से जाना जाता है ?
उ०: शबद
प्र० :२ श्रीलंका में भारत में दिए जाने वाले 'भारतरत्न' सम्मान के बराबर श्रीलंका में कौन सा सम्मान दिया जाता
है ?
उ०: श्रीलंकाभिमन्य
प्र०:३ दिल्ली में मेट्रो रेल कारपोरेशन के मेनेजिंग डारेक्टर कौन है?
उ० : ई. श्रीधरन
प्र०:४ 'हवाला व्यापार ' क्या होता है?
उ० : विदेशी विनिमय (मुद्रा) के अवैध धंधे को 'हवाला व्यापार' के नाम से जाना जाता है
प्र०: राग 'मिया का मल्हार ' के रचियता किसे माना जाता है ?
उ०: तानसेन
प्र ६: 'एक्ट ऑफ़ लाइफ' किसकी आत्मकथा है?
उ०: अमरीश पुरी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
और अब बात पिछले प्रश्न की तो सभी लोगों के उत्तर ठीक थे !
अब आज का प्रश्न :
जैसे सुनीता विलियम्स अन्तरिक्ष में जाते समय अपने साथ भगवतगीता, गणेशजी की मूर्ति , समोसे और अपने पिता की हांथों लिखी चिट्ठी ले गई थी, उसी प्रकार एस्ट्रोनाट राकेश शर्मा अपने साथ क्या ले गए थे?:
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

3 comments:

Pramendra Pratap Singh said...

जानकारी भरी पोस्‍ट

Gyan Darpan said...

अच्छी ज्ञानवर्धक पोस्ट !

विवेक सिंह said...

ज्ञान बढाते रहिए !

apna blog