सुपर-३०

Jun 7, 2009





प्रश्न १ प्रतिभाशाली गरीब छात्रो को फ्री में आईआईटी की कोचिंग देने वाली संस्था सुपर-30 के संस्थापक कौन है?
ऊ० गणितज्ञ आनंद तथा अपर पुलिस महानिदेशक अभयानंद (बिहार)
प्रश्न २ अगला नौसेना प्रमुख किसे चुना गया है?
ऊ० निर्मल कुमार वर्मा
प्रश्न ३ अभी हाल में ही एक फ्रांसीसी विमान अटलांटिक महासागर के लापता हो गया था , उसमे कितने यात्री सवार थे ?
ऊ० २२३ यात्री ( विमान का नाम - एयरबस ए-३३० )
प्रश्न ४ अभी हाल में चीन में किस मशहूर सोशल नेट्वर्किंग साईट को ब्लाक कर दिया गया है ?
ऊ० ट्विटर
प्रश्न ५ नेपाल की नवनिर्वाचित सरकार में विदेश मंत्री किसे बनाया गया है ?
ऊ० सुजाता ( पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजाप्रसाद कोइराला की बेटी )
प्रश्न ६ स्लमडॉग मिलेनियर में मुख्य अभिनेता की भूमिका किसने निभाई थी ?
ऊ० देव पटेल
प्रश्न ७ भारत की पहली बोलती फिल्म "आलम आरा " किसने निर्देशित की थी ?
ऊ० अरदेशी ईरानी



=====



अब एक प्रश्न आपके लिए :



प्रश्न :द० भारत के मशहूर अभिनेता रजनीकांत का वास्तविक नाम क्या है ?



=====

5 comments:

Pankaj said...

शिवाजी राव गायकवाड़

अनूप शुक्ल said...

सुन्दर!

परमजीत सिहँ बाली said...

सुन्दर प्रस्तुति।
पंकज जी ने उत्तर दे दिया।

Pradeep said...

शिवाजी राव गायकवाड़
very good question

Mr Rahul singh rathore

Unknown said...

shivaji rao gaikwad

apna blog