सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (करंट अफेयर्स)....

Feb 19, 2010

प्रश्न :१ बालीवुड अभिनेता आमिर खान को सरकार द्वारा गठित किस समिति के लिए चुना गया था ? जिससे कि बाद में (17.02.2010) को इस्तीफा दे दिया
उ० कापीराईट अधिनियम में प्रस्तावित संसोधन के लिए गठित “कापीराईट पैनल” के लिए
प्रश्न: २ अभी हाल ही में किस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया गया है ?

उ० क्रिकेट
प्रश्न :३ किस नए देश ने क्रिकेट ट्वेंटी-२० वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है ?
उ० अफगानिस्तान
प्रश्न: ४ “एनआईए”(राष्ट्रीय जांच एजेंसी) का नया प्रमुख किसे बनाया गया है ?
उ० : शरत चंद्र सिन्हा
प्रश्न: ५ उस मशीन का क्या नाम है , जो वायु से नमीं को खींचकर उसे शुद्ध जल में परिवर्तित कर देता है ?
उ० : एटमास्फेरिक वाटर जेनरेटर
प्रश्न: ६ पं० बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु कुल कितने वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे थे ?
उ० २३ वर्ष
प्रश्न: ७ उ० प्र० की मुख्यमंत्री मायावती ने अभी जल्द में ही अपने द्वारा बनवाई गयी मुर्तियों तथा स्मारकों की रक्षा करने के एक नए पुलिस फ़ोर्स का गठन किया है उसे क्या नाम दिया गया है ?
उ० : स्टेट स्पेशल ज़ोन सिक्युरिटी फ़ोर्स
प्रश्न :८ सूर्यग्रहण के समय बनने वाले “वलयाकार” आग के छल्ले को क्या कहते है ?
उ० : वैली वीड्स
प्रश्न: ९ हाल ही में चीनी हैकरों द्वारा भारत की गोपनीय सूचनाएं चुराने का प्रयास किया गया था, इसके लिए उन्होंने किस “कम्प्यूटर वायरस” का इस्तेमाल किया था ?
उ० : “ट्रोजेन”
प्रश्न:१० महाराष्ट्र के नए राज्यपाल कौन है ?
उ०: के० एस० नारायणन



===============================================
एक प्रश्न आपके लिए ...(असल में इसका उत्तर मुझे भी नहीं पता है )
प्रश्न: अर्जुन ने भगवान शंकर के किस अवतार के साथ युद्ध किया था ?
हाँ थोड़ी हिंट तो पता है , नाम तीन अक्षर का है

17 comments:

Udan Tashtari said...

प्रश्न ३ भी पहेली है क्या? जबाब नहीं दिया..

Udan Tashtari said...

इन्द्र भगवान का!!

Rahul Rathore said...

समीर जी असल में मैंने प्रश्न ३ का उत्तर लिखा है , वो फोटो बीच में आ जाने से नहीं दिख रहा है , इसके लिये मैं क्षमा प्रार्थी हूँ | वैसे उसका उत्तर "अफगानिस्तान" है |

हाँ रही उत्तर की बात तो "इंद्र" भगवान शंकर के अवतार नहीं थे |

Mohan Sodha said...

pleas give answer of 3rd questio.But i think righ answer is afganistan.

manoj verma said...

varah avtaar ke saath

manoj verma said...

varah avtaar ke saath

Unknown said...

arjun ne bhishma pitah ke sath yudhda kiya tha

Unknown said...

kirat avtar ke sath youdh kiya th

girish said...

shiv kai SHAKARI avtar sai yudh kia tha

Tuka Ram Sonkar said...

varah avtaar me

dhiru aswal said...

प्रश्न: अर्जुन ने भगवान शंकर के किस अवतार के साथ युद्ध किया था ?
sukar avtar

Dhrmraj Singh Parmar said...

kirat autar se arjyun ne yuddh kiya hai

Unknown said...

i think that, keerat hi hona chahiye

Unknown said...

kiraat avtaar

Unknown said...

kirat is true ans

Shanu shetri said...

प्रश्न 3 का उत्तर कहा है???


Thanks
www.govtjobsguide.in

Unknown said...

अर्जुन ने भगवान शंकर के किस अवतार के साथ युद्ध किया था ? Hanuman

apna blog