सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : (रोचक) साथ ही आपकी राय भी ...

Feb 20, 2010

प्रश्न: १ नेपाल सेना प्रमुख कौन है ?

उ०: छत्रमान सिंह गुरंग

प्रश्न: २ मुम्बई के बरली नाका में कौन सी रेजिडेंसीयल बिल्डिंग है, जो भारत की सबसे ऊँची बिल्डिंग है ?

उ०: पैलेस रायल

प्रश्न:३ दुनिया का पहला इस्लामिक सर्च इंजन कौन सा है ?

उ० इमहलाल डाट काम (www.imhalal.com)

प्रश्न: ४  उस मिसाइल का नाम जो एटमी हथियार ले जाने में समर्थ है, तथा ३५० किमी तक मार कर सकती है ?

उ० धनुष

प्रश्न:५ रूस को भारत में किस जगह परमाणु बिजलीघर बनाने के लिए हरी झंडी मिल गयी है ?

उ० हरिपुरा, पं० बंगाल

प्रश्न:६ उडीसा तथा तमिलनाडू में "होली" को किस नाम से जाना जाता है ?

उ० उडीसा में "डोलजत्रा" तथा तमिलनाडु में "कामदहनम", "मदनोत्सव" नाम से जाना जाता है |

============
अब आपकी राय :
 
 आपके अनुसार निम्न नेतायों में से कौन सा सबसे ज्यादा "अबसरवादी", "तिकणमबाज", एवं "विश्वासघाती" है? अगर इनमे ना हो तो आप अलग से लिख सकते है |
 
१. अमर सिंह
२.रामविलास पासवान
३.सिबू शेरोन
४. लालू प्रसाद यादव
 
===========








 

4 comments:

Udan Tashtari said...

चारों नेता...मौका लगने की बात है बस!

vipul kumar said...

suk ke sath ydh hua tha

vipul kumar said...

arjun bhagwan shiv ke awatar suk ke sath yudh kiye the

vipul kumar said...

arjun bhagwan shiv ke awatar suk ke sath yudh kiye the

apna blog