राजस्थान का नामकरण किसने किया था?__सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Oct 17, 2010

प्रश्न 1 किस देश में महिलायों में जीवन प्रत्याशा सबसे ज्यादा है?

उ० जापान

प्रश्न 2 वर्ष 2010 के रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?

उ० ए. एच.एम . नोमन, क्रिस्टोफर बरनिडो, फू क्विपिंग

प्रश्न 3 राजस्थान का नामकरण किसने किया था? James_Tod

उ० कर्नल जेम्स टाड

प्रश्न 4 राजस्थान के ‘मेवाड़’ क्षेत्र में कौन कौन से जिले/तहसील आते हैं ?

उ० उदयपुर, पूर्वी राजसमंद,चित्तोड एवं पश्चिमी भीलवाड़ा के पहाड़ी व उच्च भाग

प्रश्न 5 भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?

उ० चैत्र

प्रश्न 6 भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?

उ० कोलकाता

प्रश्न 7 इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच वर्तमान हिंसा का कारण क्या है?

उ० इजरायल द्वारा 1967 के युद्ध में कब्ज़ा की हुई भूमि को फिलिस्तीनियों को न लौटाना

प्रश्न 8 काम के बदले अनाज कार्यक्रम कब से शुरू हुआ था ?

उ० 14 नबम्बर, 2004

4 comments:

आशीष मिश्रा said...

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जानकरी जी, बस एक शब्द का मतलब मुझे नही मालुम कृप्या बताये...**प्रत्याशा**.. सरल हिन्दी मे, धन्यवाद

Rahul Rathore said...

@राज जी,

"प्रत्याशा" का सरल हिंदी में अर्थ की बात की जाए तो "जीवन की आशा","आयु संभाविता",या फिर "पूर्वानुमान" ...

अगर "जन-सांख्यिकी" के हिसाब से देखें तो, "जीवन की आशा (या जीवन प्रत्याशा), वर्तमान मृत्यु संख्या के स्तरों पर एक व्यक्ति, किसी विशेष उम्र से जितने साल जीने की अपेक्षा कर सकता है."(विकीपीडिया)

या

"जीवन प्रत्याशा एक दी गयी उम्र के बाद जीवन में शेष बचे वर्षों की औसत संख्या है।[१] यह एक व्यक्ति के औसत जीवनकाल का अनुमान है। जीवन प्रत्याशा इसकी गणना के इस मानदंड कि किस समूह का चयन किया जाता है पर बहुत अधिक निर्भर करती है। उच्च शिशु मृत्यु दर वाले देशों में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा जीवन के पहले कुछ वर्षों में होने वाली उच्च मृत्यु की दर के प्रति अति संवेदनशील होती है"(विकीपीडिया)

उदाहरण के तौर पर:
"भारत में औसतन तीस साल के पुरुष और महिलाओं में बीड़ी पीने वाले पुरुष की जीवन प्रत्याशा 6 साल कम हो जाती है|"(एक समाचार)

"यूनाइटेड नेशंस पापुलेशन फंड [यूएनएफपीए] द्वारा तैयार रिपोर्ट में बताया गया कि जीवन प्रत्याशा के मामले में भी भारत पड़ोसी मुल्कों से पीछे है। भारतीय पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 63.3 वर्ष है। वहीं बांग्लादेश में 63.4 वर्ष, पाकिस्तान में 65.4 वर्ष और श्रीलंका में 68.8 वर्ष है। चीन में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा सर्वाधिक 71.4 वर्ष है। " (एक समाचार)

आदि आदि |

shamim said...

plz send me anser
nalanda univercity
kab bana tha
9310411905
gangapatty@gmail.com

kolkatta bharat ka pehla univercity hai to ???????

apna blog