सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी [Current Affairs-2011]

Jan 15, 2011

प्रश्न:१ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी कौन हैं ?

उ० उस्मान ख्वाजा (पाकिस्तानी मूल)

प्रश्न: २ पूर्व सोवियत संघ का कौन सा एकमात्र पहला देश मुद्रा के रूप में यूरो को अपनाया?
उ०: इस्टोनिया (1 Jan 2011)

प्रश्न: ३ हाल ही में भारत में एक नयी भाषा का पता चला है? उसका नाम क्या है?
उ०: कोरो (हिमालय क्षेत्र)

प्रश्न: ४ २०१० का “Finance Minister of the year for Asia” किसे चुना गया है? जोकि “Emerging Markets” नामक समाचार-पत्र द्वारा दिया जाता है

उ० प्रणब मुखर्जी(भारत)

प्रश्न: ५ सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन से है?
उ० हिमसागर एक्सप्रेस (जम्मू से कन्याकुमारी तक)

प्रश्न: ६ अभी हाल में ही हुई IPL-4 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाडी गौतम गंभीर थे
उनकी कीमत कितनी थी ?
उ०: $2.4 मिलियन

प्रश्न:७ ए.आर. रहमान को किस फिल्म के लिए “गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2011” के लिए नामित किया गया है?
उ०: 127 Hours

8 comments:

राज भाटिय़ा said...

धन्यवाद जी

sadhana said...

thanks

sudha sharma said...

its very good

chintak said...

thanx

chintak said...

thanx

Gunesh Rathore Lunawa said...

धन्‍यवाद

Gunesh Rathore Lunawa said...

धन्‍यवाद

Anonymous said...

I am regular visitor, how are you everybody? This piece of writing
posted at this web site is actually good.
my web page - GFI Norte

apna blog