सामान्य ज्ञान श्रृंखला - (भाग १)

Sep 22, 2012

प्रश्न: १ भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: सन 1905 ई०

प्रश्न: २ “पिग्मीज" जनजाति कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर: कांगो बेसिन

प्रश्न ३: “झेलम” नदी का प्राचीन नाम क्या था ?

उत्तर: वितस्ता

प्रश्न ४: “मिड डे मील” योजना (राष्ट्रीय स्तर पर) कब से प्रारंभ की गयी थी?

उत्तर: 15 अगस्त, 1995

प्रश्न ५: टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक क्या है ?

उत्तर: मिक्की

प्रश्न ६: “हैजा” बीमारी किस जीवाणु के कारण होती है ?

उत्तर: विब्रिओं कोमा (Vibrio comma)

प्रश्न ७: “क्रिप्स मिशन” भारत कब आया था ?

उत्तर: सन 1942 ई० में

प्रश्न ८: “विली विली” चक्रवात किस देश में आया था ?

उत्तर: उत्तर पश्चिमी औस्ट्रेलिया

प्रश्न ९: “उज्जैन” शहर किस नदी के किनारे बसा है ?

उत्तर: क्षिप्रा नदी

प्रश्न १० : पहली राष्ट्रीय जनसँख्या नीति कब बनायीं गयी थी?

उत्तर: सन 1983 ई० में

 

अब एक सवाल आपके लिए:

प्रश्न : सिविल सेवा प्रतियोगिता शुरू करने वाला पहला देश कौन सा है ?

12 comments:

गुंजन कुमार said...

सही जवाब चीन है ।

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Unknown said...

चाईना

Unknown said...

china

sanjay yadav said...

चीन

khushbu said...

britain

Unknown said...

BRITAIN

Anonymous said...

china

Unknown said...

चीन

Unknown said...

Britain

Unknown said...

my ns is china

Unknown said...

my ns is china

apna blog