Nov 22, 2008
क्या आपको पता है कि हजारों मील ऊपर बैठकर कोई आपकी हर एक हरकत पर नज़र रखे हुए है आपके घर के बाहर का पेड़, आपकी गली, आपके पड़ोसी का घर, सब कुछ खुफिया कैमरों की नज़रों में है सैटेलाइट पर लगे कैमरों के जरिये जो तस्वीरें ली जाती है वो आप भी देख सकते हैतथा इन तस्वीरों के माध्यम से आप अपना घर, खेत,कंपनी, स्कूल सब कुछ देख सकते है इतना ही उस नक्शे पर अपना नाम भी लिख सकते है जरूरत है एक वेब पोर्टल पर जाने कीइस पोर्टल के सर्च बॉक्स पर अपने शहर का नाम लिखे और मार दे इंटर और हाँ गांव वालों को सबसे पहले अपने जिले या अपने पास किसी बड़े कस्बे का नाम डालना होगा अगर आपके गांव के किसी नेट प्रेमी ने यह सब पहले ही लिया है तो बस अपने गांव का नाम डाले नही तो पहले अपने जिले जाए, और पकड़ ले अपनी वाली सड़क.......................और चलते जाईये .........काफी दिलचस्प है ये......................तो देर किस बात की ट्राई करो .........पता है http://wikimapia.org
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
हमने भी विकीमेपिया में अपने घर को चिन्हित किया है।
Post a Comment