कौन जीता कौन हारा?....

Dec 9, 2008

बात की जाए, बिधानसभा चुनावों की, तो कौन जीता कौन , कौन हारा ,मेरे हिसाब से तो दोनों की टक्करें बराबर रहीं हाँ कांग्रेस को बीस मान सकते है लेकिन भाजापा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है वह अपनी तीन सरकारों में
दो बचा ले गई मिजोरम की बात क्या करे, वहां तो भाजापा का कोई वजूद ही नही है बाकी ४ राज्यों में बाजी २-२ से बराबर रही मध्य-प्रदेश में भाजापा को देखिये , जिसे पप्पू कहा जा रहा थावह ही दिखा गया और राजस्थान में एक तो भाजपा अंतर्कलह की शिकार हुई दिखती है वैसे राजस्थान में भाजपा वाशुन्दारा राजे को नरेन्द्र मोदी की तरह देख रही थी जैसे मोदी ने विकास के बल पर अपने बूते पर जीता था लेकिन राजे और मोदी में काफी अन्तर है गुर्जर आन्दोलन का काफी प्रभाव पड़ा दिखाई दे रहा है दिल्ली में विकास ही जीता है शीला दिक्षित ने किसी को कोई मौका नही दिया सुघादिया के बाद उन्होंने कांग्रेस की तरफ़ लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया

1 comments:

Gyan Darpan said...

पिछला चुनाव राजस्थान में कांग्रेस ने विकास के नाम पर लड़ा था और वसुंधरा ने जातीय समीकरणों के साथ, और विकास के नाम पर कांग्रेस हार गयी थी जीत जातिवाद की हुयी | इस बार वसुंधरा ने चुनाव विकास के नाम से लड़ा क्योंकि जातिगत समीकरण उसके पक्ष में नहीं थे और विकास के नाम पर हार गयी |
हमारे देश के मतदाता विकास के नाम पर वोट नहीं देते | यहाँ जाति और सम्प्रदाय चुनावों में ज्यादा हावी होतें है |

apna blog