Jan 23, 2009

और अब "प्रश्नावली"




प्र०:१ आतंकवादी संगठन "अलकायदा" का प्रवक्ता कौन है?

उ०: Adam Gaddahn

प्र०2: जिब्बाम्बे का पुराना नाम क्या है?

उ०: दक्षिणी रोडेशिया

प्र०3: भारतीय खेल ' कबड्डी" को एशियाई खेलो में कब शामिल किया गया?

उ०: सन् १९९०

:४मन्गलग्रह पर जीवन का पता लगाने के किस अन्तरिक्ष यान को भेजा गया है?

उ०: फिनिक्स

:५ नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति का क्या नाम है?

उ०: राम वरन यादव

:६ JMM प्रमुख एवं वर्तमानमें झारखण्ड के मुख्यमंत्री शिबू शेरोन को अपने एक निजी सचिव की हत्या के आरोप में किस जेल में रखा गया था?

उ०: दुमका( झारखंड)===============================================================================और एक प्रश्न आपके लिए:
प्र०: फ़िल्म "जोधा अकबर" में अकबर की माँ का रोल किस अभिनेत्री ने निभाया था?
आप कमेन्ट के माध्यम से प्रश्न का उत्तर जरूर दे तथा अपनी राय जरूर लिखे जिससे कुछ और लिखने का हौसला बना बना रहे !

2 comments:

Rahul Rathore said...

भूल सुधार:
मेरे आज के चिट्ठे के अन्तिम प्रश्न में शिबू शेरोन को वर्तमान मुख्यमंत्री बताया गया है , जो कि त्रुटि पूर्ण है ! अतः भूल के लिए क्षमा मांगता हूँ ! दरअसल ये पोस्ट पहले लिख ली थी ! उसे सीधा कॉपी पेस्ट किया गया है !
आपका नटवर राठौड़

Udan Tashtari said...

ज्ञानवर्धक.

पहेली का जबाब:

इला अरुण.

apna blog