अब यू-ट्यूब के विडियो करो डाउनलोड......

Jan 24, 2009

जी हाँ ...अब जो आप यू-ट्यूब पर जो आप देखते है ! उसे आप अपने पीसी पर सेव करके ऑफलाइन देख कर मज़ा
उठा सकते है ! हाँ बहुत ही आसन मैं बता रहा हूँ ! इसके लिए पहले आपको विडियो का यूआरएल कॉपी करना होगा फिर इस वेबसाइट पर जाकर पेस्ट करना होगा ! उसके बाद आपको दो तरह कि फाइल मिलेगी ! एक ऍफ़एलवी एक्सटेंसन वाला तथा दूसरा एमपी४ एक्सटेंसन बाली फाइल !आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक फाइल पर राइट क्लिक करके सेव टारगेट पर क्लिक करके उसे उपने किसी फोल्डर में सेव कर लीजिये ! और हाँ सेव करते समय फाइल के नाम में एक्सटेंसन जरूर लगाये ! एक बार सेव हो जाने के बाद जब आप उस पर डबल क्लिक करेगे तो आपको कुछ देर में विडियो मिल जाएगा ! अगर आप ऍफ़एलवी एक्सटेंसन वाली फाइल डाउनलोड करते है ! तो आपको प्ले कराने के लिए एक ऍफ़एलवी प्लेयर भी चाहिए होगा ! ये आपको इसी वेबसाइट पर मुफ्त में मिल जाएगा ! तो देर किस बात कि लग जायो ...और बतायो !

4 comments:

संगीता पुरी said...

उपयोगी जानकारी ...लिंक के लिए धन्‍यवाद।

Udan Tashtari said...

काम की जानकारी!

Anonymous said...

रतन जी ने कुछ समय पहने एक साईट बताई थी जो ्सीधा डाउनलोड करती है.. flv का झंझट नहीं.. यंहा पर http://www.gyandarpan.com/2009/01/blog-post.html

दिवाकर प्रताप सिंह said...

नई जानकारियां देने के लिए आभार।
अच्छा है लिखते रहिए।

apna blog