प्रश्नावली

Jan 9, 2009

प्रश्नावली
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है ?
उ०: स्टारोव स्टेडियम , पेरागुए
:२ विश्व का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश कौन सा है ?
उ०: द. अफ्रीका
प्र०: ३ आस्ट्रेलिया की खोज किसने की थी?
उ०: जेम्स कुक
: ४ पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
उ० :मो. अलीजिन्ना
५ रेड क्रॉस की स्थापना किसने की थी?
उ०:जीन हेनरी दुरंट
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
और अब एक प्रश्न आपके लिए
प्र०: भारतीयों की पहिचान के 'हिंदू' शब्द किसने प्रयोग किया था ?
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

3 comments:

Udan Tashtari said...

ज्ञानवर्धक.

जहाँ तक सुना है परशियन में सिंन्धु का अपभ्रंश होकर हिन्दु बना.

अनुनाद सिंह said...

इस तरह की नयी कोशिश करने के लिये साधुवाद! कोशिश करिये कि यह महा-उपयोगी बन जाय।

और हाँ, हिन्दी विकिपिडिया पर भी कुछ लेखों का योगदान कीजिये।

Gyan Darpan said...

ज्ञानवर्धन कर सामान्य ज्ञान बढ़ा दिया है आपने ! धन्यवाद !

apna blog