'शिलाजीत' क्या होता है ?

Jan 17, 2009

दोस्तों दिन गायब रहने के लिए मैं आपका क्षमापार्थी हूँ ! दरअसल जरूरी काम था , खैर कोई बात नही अब मैं हाज़िर हूँ प्रश्नोत्तरी लेकर

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रश्न:१ 'शिलाजीत' क्या होता है ?

उ० : गर्मियों के दिनों में पर्वत तथा दरारों में से एक तरल पदार्थ निकलता है , जिसे 'शिलाजीत' कहा जाता है !भारत में यह हिमालय पर्वत श्रंखला में पाया जाता है ! पहाडों में चट्टानों के बीच कुछ पेड़-पौधे जामे होते है !कालांतर में वे सूख जाते है!और जब कड़ी धुप निकलती है ! तो वो एक गीले पदार्थ के रूप में परिवर्तित हो जाते है ! यही पदार्थ 'शिलाजीत' कहलाता है ! ये चार प्रकार का होता है ! स्वर्ण, रजत, ताम्र, और लौह.! सबसे बढ़िया लौह शिलाजीत को माना जाता है ! यह एक रसायन होने के कारण, इसका उपयोग बिमारियों के उपचार में किया जाता है !

प्रश्न:२ आचार्य रजनीश किस नाम से लोकप्रिय है ?

उ०: ओशो

प्रश्न:३ फिलिस्तीनी संगठन 'हमास' का प्रमुख कौन है ?

उ० :खालिद मशाल इस्माइल हानिया

प्रश्न:४ नेहरू फुटबॉल कप जितने बाली भारतीय फूटबाल टीम का कप्तान कौन था?

उ० : वायचुंग भूटिया

प्रश्न:५ 'महाकाल' 'समुद' 'बूँद' और 'मानस के हंस' आदि उपन्यासों के लेखक कौन है ?

उ०: अमृत लाल नागर

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अब पिछले चिट्ठे में पूछे प्रश्न का उत्तर :

दुनिया का सबसे बड़ा एअरपोर्ट साउदी अरब का किंग खालिद इंटरनॅशनल एअरपोर्ट है !

अब आज का प्रश्न :

निम्न में से कौन सा यूरोपी देश के राष्ट्रीय ध्वज में दो सिरों वाले शिकारी पक्षी का चित्र है ?

१. बुल्गरिया २. अल्वानिया ३. हौलैंड

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;

9 comments:

संगीता पुरी said...

अच्‍छी जानकारी मिली...धन्‍यवाद।

Udan Tashtari said...

अल्वानिया नहीं-अल्बानिया के झंडे मे है.


-रोचक जानकारी.

Rahul Rathore said...

समीर जी, मैं अपनी गलती के क्षमा चाहता हूँ ! कल मेरे चिट्ठे में कुछ ज्यादा ही व्याकरण की गलतियाँ हो गई ! याद दिलाने के लिए आपका धन्यवाद !

Vijay Goel said...

Aapne shilajeet ke baare mein acchi jaankari di,
Thanks

manoj said...

bajar main jo shilajeet milti hai usko rojana kha sakte hai.thanks.

Yogeshverom said...

Sir is Sangrasak and Shilajeet the same words.I read in an old book about Sangrasak Please tell me what is this "SANGRAASAK"

gOPAL

sanjeev kumar verma said...

अच्‍छी जानकारी मिली...धन्‍यवाद।

sanjeev kumar verma said...

अच्‍छी जानकारी मिली...धन्‍यवाद।

Unknown said...

शिलाजीत से वजन कम हो सकता है क्या? और साथ साथ पेट काम सिसकते हैं क्या?

apna blog