आजकल देखा गया है कि बच्चों का एक जगह बैठकर पढ़ने के कुछ देर बाद मन उचट जाता है ! पढ़ाई में मन नही लगता है ! मेरे साथ भी कई बार ऐसा ही हुआ था ! अभी भी कई बार हो जाता है ! जैसा कि पता है, पढ़ाई के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है ! एकाग्रता बनाए रखने के लिए मेरे गुरूजी ने कुछ टिप्स बताये थे ,जो मुझे आज भी याद है ,और उनसे मुझे काफी फायदा भी मिला ! वे ही कुछ टिप्स मैं आज बता रहा हूँ !
=======
१। पढ़ाई के लिए कभी भी ड्राईंग रूम, बेड रूम का चयन नही करना चाहिए !
२। घर के जिस कोने में शान्ति हो,ताजी हवा हो, अगर पेड़-पौधे हो तो सोने पे सुहागा, उसी को चुनना चाहिए !
३।कई लोग सोचते है कि टी।वी। देखते , या म्यूजिक सुनते हुए बढ़िया पढ़ाई हो सकती है, तो ऐसी जगह मन को बहलाने के लिए तो ठीक है, ऐसी जगहों पर आप एकाग्र बिल्कुल नही हो सकते है !
३। बड़े कमरे कि अपेक्षा, छोटा कमरा बेहतर रहेगा !
४। जो कमरा आपके मन के ज्यादा करीब हो , वह भी एक अच्छा चुनाव साबित हो सकता है ! बशर्ते वो टीवी वाला कमरा ना हो
!=======
तो आज बस इतना ही ! बाय …।टेक केयर एंड गुडलक
======
1 comments:
bahut badiya jankari
Post a Comment