प्रश्न१: माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार किसने किया था?
उ० : Marcian E Huff
प्रश्न2: पहला लैपटौप मार्केट में कब आया था?
उ०: सन् १९८१ इसबी में
प्रश्न3: लोकप्रिय संगीतकार ऐ. आर. रहमान का बचपन का क्या नाम है ?
उ०: ऐ. एस. दिलीप कुमार
प्रश्न४: कांग्रेस के लिए आम आदमी का स्लोगन किस नेता ने दिया था?
उ०: जयराम रमेश
प्रश्न5 फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' में लीड रोल किस अभिनेता ने किया था?
उ०: इमरान खान
प्रश्न ६: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक ९५२ रनों का रिकार्ड श्रीलंका ने किस स्टेडियम पर बनाया था?
उ०: आर. प्रेमदासा
प्रश्न ७: अक्सर किसी उपग्रह के प्रक्षेपण के समय एक शब्द अक्सर सुनने में आता है , 'क्रायोजेनिक इंजन' तो ये क्या होता है ?
उ०: बेहद कम ताप उत्पन्न करने का विज्ञान क्रायोजेनिक्स कहलाता है ! प्रायः ०डिग्री सेल्सियस से माइनस २५३ डिग्री सेल्सियस तापमान को क्रायोजेनिक कहते है !इसी तापमान का उपयोग करने वाली प्रक्रियायों और उपायों का क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है !
दरअसल, क्रायोजेनिक इंजन में अत्यन्त ठंडी बाष्पीकृत गैसों को इंधन और आक्सीकारक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है !
जीएसएलवी रॉकेट सिर्फ़ क्रायोजेनिक इंजन से ही प्रक्षेपित किया जा सकता है !
=====================================
अब पिछले चिट्ठे में पूछे गए सबाल का उत्तर :
सिंडिकेट बैंक के लोगो में कुत्ते का चित्र छपा है !
और अब आज का प्रश्न:
नेपाल का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
======================================
उ० : Marcian E Huff
प्रश्न2: पहला लैपटौप मार्केट में कब आया था?
उ०: सन् १९८१ इसबी में
प्रश्न3: लोकप्रिय संगीतकार ऐ. आर. रहमान का बचपन का क्या नाम है ?
उ०: ऐ. एस. दिलीप कुमार
प्रश्न४: कांग्रेस के लिए आम आदमी का स्लोगन किस नेता ने दिया था?
उ०: जयराम रमेश
प्रश्न5 फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' में लीड रोल किस अभिनेता ने किया था?
उ०: इमरान खान
प्रश्न ६: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक ९५२ रनों का रिकार्ड श्रीलंका ने किस स्टेडियम पर बनाया था?
उ०: आर. प्रेमदासा
प्रश्न ७: अक्सर किसी उपग्रह के प्रक्षेपण के समय एक शब्द अक्सर सुनने में आता है , 'क्रायोजेनिक इंजन' तो ये क्या होता है ?
उ०: बेहद कम ताप उत्पन्न करने का विज्ञान क्रायोजेनिक्स कहलाता है ! प्रायः ०डिग्री सेल्सियस से माइनस २५३ डिग्री सेल्सियस तापमान को क्रायोजेनिक कहते है !इसी तापमान का उपयोग करने वाली प्रक्रियायों और उपायों का क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है !
दरअसल, क्रायोजेनिक इंजन में अत्यन्त ठंडी बाष्पीकृत गैसों को इंधन और आक्सीकारक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है !
जीएसएलवी रॉकेट सिर्फ़ क्रायोजेनिक इंजन से ही प्रक्षेपित किया जा सकता है !
=====================================
अब पिछले चिट्ठे में पूछे गए सबाल का उत्तर :
सिंडिकेट बैंक के लोगो में कुत्ते का चित्र छपा है !
और अब आज का प्रश्न:
नेपाल का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
======================================
3 comments:
आपका ब्लॉग तो सामान्य ज्ञान का भंडार बनता जा रहा है ! बहुत बढ़िया ! इस ज्ञान को इसी तरह बढाते रहे |
बढ़िया !
फ़ालो करें और नयी सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करें:
सरकारी नौकरियाँ
Post a Comment