रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी ___[सामान्य ज्ञान]-भाग 3

Oct 21, 2010

प्रश्न: 1 विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लायी जाती है ?

उत्तर: Ne

प्रश्न: 2 मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में संचित ग्लाइकोजेन क्या है?

उत्तर: बहुशर्करा

प्रश्न: 3 शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन होगा ?

उत्तर: pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है

प्रश्न: 4 अग्निशमन यंत्र में एक बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्नलिखित में से और क्या रखा जाता है ?Fire-Extinguisher

a) सोडियम कार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन 

b)कैल्सियम कार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन

c) सोडियम बाईकार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन

d)बेरियम कार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन

उत्तर: सोडियम बाईकार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन

 

अंत में आवर्त सारणी के तत्वों को याद करने का एक सरल तरीका(साभार: दीप कुमार शर्मा,प्राध्यापक,जकीय फतह उमावि,उदयपुर )

हालीना ने कहा रूबी सजी फिरे से, हाइड्रोजन, लिथियम, सोडियम, पोटेशियम, रूबीडियम, सिजियम एवं फ्रांसियम

वहीं बेटा, मांगे, कन्या, सुंदर, बाप रोए से बैरिलियम, मैगि*शियम, कैल्शियम, स्ट्रोंगशियम, बेरियम, रेडियम

विवेक जी की तरफ से आवर्त सारणी का दूसरा कॉलम याद करने का तरीका “ भीख माँग कर शरम बेच रहे”

Neeraj Rohilla की तरफ से एक और तरीका बताता चलूँ:

लिकबा (Li K Ba) सरका (Sr Ca), नामगल (Na Mg Al), मनजिनकफ़ी (Mn Zn Ca Fe)

9 comments:

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

बहुत बढ़िया। कोष्ठक में प्रचलित अंग्रेजी नाम भी दे दिया करें जैसे बहुशर्करा का।

आवर्त सारिणी याद करने के फॉर्मूलों ने मुस्कान ला दी। ऊबाऊ विषयों को ऐसे ही रुचिकर बनाया जा सकता है।

अनुनाद सिंह said...

बहुत बढ़िया।

लेकिन प्रश्नों की संख्या इतना कम न रखें। कम से कम दस प्रश्न तो होने ही चाहिये।

Amit saini said...

VERY GOOD

Ahmad said...

आप प्रश्न के उत्तर न देकर केवल प्रश्न करे उत्तर हम लोग देगे।

Ishita said...

I like your post,
www.jkhealthworld.com का प्रयास हर तरह की स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की इंफार्मेशन उपलब्ध कराना है। आप अपना कीमती सलाह और योगदान हमारी साइट पर पोस्ट करके जनहित के लिए अच्छा काम करने में हमारे सहयोगी बने।
Naturopathy information and treatment in india

Unknown said...

taukeer ahmad ji aap jaise sab log talented nahi hai ok

Unknown said...

Good bhai thoda period table k bare me bhi de diya karo

Avi said...

बोरा(B )एल्युमीनियम{(Al) का गलाओ(Ga) इंडिया(In) में थैला(Tl)होगया।
3A group

Unknown said...

बहुत बढ़िया इस रोचक जानकारी के लिए।

apna blog