सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (विज्ञान) भाग 3

Oct 26, 2010

प्रश्न २१ नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?

उ० कार्निया का

प्रश्न २२ गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?

उ० आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

प्रश्न २३ बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?

उ० पारथीनोकार्पी

प्रश्न २४ आर्द्रता(Humidity) क्या है ?

उ० जलवाष्प अंश की माप

प्रश्न २५ बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?

उ० इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए

प्रश्न २६ लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये |

उ० मिटटी के तेल का तल तनाव

प्रश्न २७ साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?

उ० साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल ) तनाव* कम कर देना

*पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रव के सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारे की बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।

प्रश्न २८ मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है ...इसका कारण बताईये ?

उ० तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांति व्यवहार     I12-20-surfacetension

तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पानी का तल-तनाव कम हो जाता है, जिसके कारण द्रव की खिंचाव युक्त झिल्ली मच्छर के भार को सहन नहीं कर पाती, जिससे मच्छर पानी के तल पर नहीं बैठ पाता |

प्रश्न २९ जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो ...कैसे ?

उ० उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है

प्रश्न ३० अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?

उ० नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है

2 comments:

Unknown said...

बहुत बढिया जांनकारी दे है आपने धन्यबाद |

rakesh raman rai said...

thank you

apna blog