प्रश्न :१ गन्ने की पत्तियों के किनारे ब्लेड की तरह तेज क्यों होते हैं ?
उ० गन्ने की पट्टी में सिलिकन (Silicone) के कण या तो कोशिका की भित्ति में संयुक्त रहते हैं या इसकी एक परत कोशिका-भित्ति के ऊपर चड़ी रहती है | यह पदार्थ गन्ने की पट्टी को तेज कर देता है | जोकि ब्लेड के सामान त्वचा को काट सकता है |प्रश्न:२ तम्बाकू के फूल रात्रि में क्यों खिलते हैं?
उ० फूलों का खिलाना और बंद होना प्रकाश से प्राप्त उद्दीपन से वृद्धि पर निर्भर है | प्रकाश में तम्बाकू के फूल की पंखुड़ियों की बाहरी धरातल की और अधिक वृद्धि होती है | और फूल बंद हो जाता है, सूर्यास्त के बाद पंखुड़ी के भीतरी धरातल पर अधिक वृद्धि के कारण फूल खिल जाते हैं |
प्रश्न: ३ मकड़ी अपने जाल में खुद क्यों नहीं चिपकती ?
उ०: मकड़ी के टांगों पर तेल की एक पतली परत होती है, इसीलिए वो पने जाल में खुद नहीं चिपकती, अगर इस तेल की परत को क्लोरोफार्म , टाँगे डुबोकर, विलीन कर दिया जाए, तो चिपकने लगती है |
प्रश्न : ४ सर्प संगीत (बीन) कैसे सुन लेता है? जबकि उसके कान नहीं होते हैं
उ० हाँ, सर्प के कान नहीं होते हैं, वह भूमि कम्पन का अति-सुग्राही होता है | नीचे वाले जबड़े की हड्डी से ध्वनी का संचारण कालुमेला आईरिश को होता है | इस कारण ही सर्प निकट आ रहे पैरों की ध्वनी का पता लगा लेता है |
2 comments:
nice
विज्ञान पहेली -4 आ गयी और विज्ञान पहेली -3 का जवाब देखे
जय हिंद !!
Post a Comment