दोस्तों कल आप सभी की प्रतिक्रियाएं पढ़कर बहुत बढ़िया लगा ! आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो , और भी बेहतर करने की कोसिस करूंगा !और अब आज की प्रश्नावली
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ रामायाण को तमिल में किस लेखक ने लिखा था?
उ०:कंबन
प्र०2 टी.एन.टी का पूरा नाम क्या है? और ये होता क्या है?
उ०: ट्राई-नाइट्रो-टालुइन (विस्फोटक)
प्र०3 :गरीबी को दूर करने के लिए भारत में गंभीर रूप किस योजना से प्रयास किए गए?
उ०:चौथी पंचबर्षी योजना से
प्र०४ :इंटरपोल का मुख्यालय किस देश में है?
उ० : फ्रांस
प्र०5 इंग्लिश चैनल कुल लम्बाई कितनी है?
उ०: ५६४ किमी
प्र०6 :विश्व का सबसे अधिक रबर उत्पादक देश कौन सा है?
उ०: मलेशिया
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
अब पिछले चिट्ठे में पूछे सबाल का उत्तर :
सबसे पहले भारतीयों की पहिचान के लिए 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल 'ग्रीकों' (ग्रीक देश के निवासी) ने किया था
और आज का
प्रश्न :इंग्लैंड देश का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
इंग्लैण्ड का राष्ट्रीय पुष्प गुलाब है .
विवेक बाबू की कॉपी हम जाँच देते हैं: १०० में से १००.
जी, गुलाब ही है. :)
जी, गुलाब ही है
gulaab
गुलाब ही है. इंग्लैंड अपने आप में एक स्वतंत्र देश नहीं है.United Kingdom का एक हिस्सा भर है.
नटवर,
आपका ब्लॉग- भारत मे कुछ पावरफ़ुल होता हुआ प्रतीत होता है.
Saurabh
saurabh.thakur@raftaar.in
Post a Comment