प्रश्नावली

Jan 10, 2009

दोस्तों कल आप सभी की प्रतिक्रियाएं पढ़कर बहुत बढ़िया लगा ! आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो , और भी बेहतर करने की कोसिस करूंगा !और अब आज की प्रश्नावली
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्र०:१ रामायाण को तमिल में किस लेखक ने लिखा था?
उ०:कंबन
प्र०2 टी.एन.टी का पूरा नाम क्या है? और ये होता क्या है?
उ०: ट्राई-नाइट्रो-टालुइन (विस्फोटक)
प्र०3 :गरीबी को दूर करने के लिए भारत में गंभीर रूप किस योजना से प्रयास किए गए?
उ०:चौथी पंचबर्षी योजना से
प्र०४ :इंटरपोल का मुख्यालय किस देश में है?
उ० : फ्रांस
प्र०5 इंग्लिश चैनल कुल लम्बाई कितनी है?
उ०: ५६४ किमी
प्र०6 :विश्व का सबसे अधिक रबर उत्पादक देश कौन सा है?
उ०: मलेशिया
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
अब पिछले चिट्ठे में पूछे सबाल का उत्तर :
सबसे पहले भारतीयों की पहिचान के लिए 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल 'ग्रीकों' (ग्रीक देश के निवासी) ने किया था
और आज का
प्रश्न :इंग्लैंड देश का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

6 comments:

विवेक सिंह said...

इंग्लैण्ड का राष्ट्रीय पुष्प गुलाब है .

Udan Tashtari said...

विवेक बाबू की कॉपी हम जाँच देते हैं: १०० में से १००.

जी, गुलाब ही है. :)

प्रवीण त्रिवेदी said...

जी, गुलाब ही है

विधुल्लता said...

gulaab

Anonymous said...

गुलाब ही है. इंग्लैंड अपने आप में एक स्वतंत्र देश नहीं है.United Kingdom का एक हिस्सा भर है.

Saurabh Thakur said...

नटवर,

आपका ब्लॉग- भारत मे कुछ पावरफ़ुल होता हुआ प्रतीत होता है.

Saurabh
saurabh.thakur@raftaar.in

apna blog