बोर्ड परीक्षाये

Feb 18, 2009

जैसा की पिछली पोस्ट में तैयारी के बारे में बात रहे थे ! उसी को आगे बढाते हुए आज कुछ और टिप्स बता रहा हूँ !
======================
कोर्स मेटेरियल को कई हिस्सों में बांटकर तैयारी करे :-
एक ही विषय से संबधित बहुत सारे नोट्स इकट्ठे हो जाते है ! उनकी संख्या देखकर ही दिल घबराने लगता है कि इतना कसे याद कर पाएंगे !इसका सरल उपाय यही है कि सारे कोर्स मेटेरियल को क्लास नोट्स, रीडिंग नोट्स, मोस्ट इम्पोर्टेंट, वगैरह कि केटेगरी में बंकर तैयारी कर सकते है !
हाँ एक बात और रिविजन बहुत जरूरी है ,इससे आपको अपनी तैयारी कि स्थिति का पता चलता रहता है !
दोस्तों, एक बात और आती है कि तैयारी किससे की जाए, जैसे कि क्लास नोट्स, गेस पेपर्स! तो मेरा मानना है कि केवल क्लास नोट्स, और कोर्स बुक्स से अच्छी तैयारी हो जायेगी ! हाँ पिछली कुछ सालों के अनसोल्व्ड पेपर्स जरूर सोल्व्ड करते रहे !
अगर किसी भी टोपिक पर कोई भी कन्फ्यूजन है तो टीचर से मदद लेने में कतई ना हिचके !
========*********============***********============*********==========**********=========
तो आज बस इतना ही अगली पोस्ट का इंतज़ार कीजिए !
गुड लक

2 comments:

अनुनाद सिंह said...

कभी भी रट्टा मारने की प्रवृति के वशीभूत न हों।

परीक्षा की पूर्व रात को अधिक देर तपढ़ने से लाभ के बजाय हानि हो सकती है।

परीक्षा के दौरान सादा भोजन करें।

Rahul Rathore said...

अनुनाद जी आपने बहुत ही बढिया टिप्स दी ! बहुत बहुत धन्यवाद

apna blog